नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। BSF कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025 के तहत कुल 549 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह भर्ती खास तौर पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए निकाली गई है, जिन्होंने राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में अपनी पहचान बनाई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 15 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन केवल BSF की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।10वीं पास खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका इस भर्ती की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता केवल 10वीं पास रखी गई है। यानी ऐसे खिलाड़ी जो पढ...