निज संवाददाता, जनवरी 6 -- बिहार के भागलपुर जिले में नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला में सोमवार की दोपहर एक बीएसएफ जवान की पत्नी ने कथित मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान लाडली कुमारी (22) के रूप में हुई है। वह दो छोटे बच्चों की मां थी।मृतका के पति दिलीप पासवान बीएसएफ में जवान हैं और उनकी वर्तमान पोस्टिंग राजस्थान में बताई जा रही है। लाडली कुमारी की शादी दिलीप पासवान से करीब पांच साल पहले लव मैरिज के रूप में हुई थी। लाडली का मायका कटिहार जिले के पोठिया में है। परिजनों के अनुसार, दिलीप पासवान ने लाडली कुमारी के रहने के लिए जमीन खरीदी थी और उसी जमीन पर नया घर बनवाकर उसे दिया था। आरोप है कि इसके बावजूद दिलीप पासवान लगातार लाडली पर दबाव बना रहा था कि वह परिवार के साथ रहे। इसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता ...