कोलकाता।, अगस्त 24 -- BSF Jawan: पश्चिम बंगाल में गरियाहाट पुलिस ने बीते मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि उसने महिला से 29 लाख रुपये की ठगी कर लिया। यह मामला 2024 का है और पीड़िता की शिकायत व एफआईआर के आधार पर पुलिस पिछले साल से जांच कर रही थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी जवान गौतम हलदार नादिया जिला के तोहट्टा का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी जवान पहले से विवाहित था। इसके बावजूद वह गरियाहाट के डोवर लेन में रहने वाली एक महिला के साथ प्रेम संबंध में जुड़ गया। आरोप है कि उसने महिला को पेट्रोल पंप खोलने के नाम पर पैसे की जरूरत बताई और भरोसा दिलाकर 29 लाख रुपये किस्तों में ले लिए। पैसा लेने के बाद हलदार फरार हो गया। उसकी पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और BSF ने भी उसकी तलाश शुरू की थी, ल...