नई दिल्ली, जनवरी 8 -- बिहार के 93 स्कूलों को माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र नहीं भेजा गया है। क्योंकि इन स्कूलों ने मैट्रिक सेंटअप परीक्षा की विवरणी जिस सीडी (कॉम्पैक्ट डिस्क) में बोर्ड को भेजी थी, वह नहीं खुली जिसके कारण विवरणी नहीं मिली और प्रवेश पत्र नहीं जारी हुआ। इसमें पटना जिले के 25 स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा अररिया, मुंगेर, जमुई, बेगूसराय, भागलपुर, सुपौल, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर, गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, सारण और गोपालगंज जिले के भी स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों की ओर से दोबारा सेंटअप परीक्षा में शामिल, उत्तीर्ण, अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की विवरणी बोर्ड को भेजी जाएगी। सेंट...