नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- BPSC TRE 4: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने राज्य के युवाओं के लिए शिक्षक बहाली को लेकर एक बड़ी और उत्साहजनक घोषणा की है। सोमवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य में तीसरे चरण के बाद अब चौथे चरण (TRE 4) की शिक्षक बहाली प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों का पूरा ब्योरा जुटाया जा रहा है और 15 जनवरी 2026 तक बहाली के लिए रिक्तियों की सूची बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेज दी जाएगी। इसके बाद आयोग द्वारा बहाली की औपचारिक प्रक्रिया और विज्ञापन जारी करने का रास्ता साफ हो जाएगा। विभिन्न श्रेणियों में हजारों पद इस आगामी बहाली में केवल सामान्य शिक्षक ही नहीं, बल्कि विशिष्ट श्रेणियों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है- पु...