नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- BPSC 71st Prelims Exam : बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा कल 13 सितंबर को सिंगल शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बिहार राज्य के 37 जिलों के 912 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होने जा रही है। पीटी परीक्षा से ऐन पहले आयोग ने समस्तीपुर के एक परीक्षा केंद्र के पते में मामूली संशोधन किया है। जिन अभ्यर्थियों का रोल नंबर 229373 से 229612 के बीच है, उनके परीक्षा केंद्र के पते में बदलाव किया गया है। पहले परीक्षा केंद्र का पता कोड एसएएम6239 , उच्च माध्यमिक विद्यालय, पगरा, दलसिंहसराय, समस्तीपुर था। अब इसे संशोधित कर कोड एसएएम6239 , उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पगरा, दलसिंहसराय, समस्तीपुर कर दिया गया है। बीपीएससी ने नोटिस में कहा कि इस परीक्षा केन्द्र से संबद्ध परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि संशोधित परीक्षा केन्द्र में नि...