नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- bpsc 71st pre exam 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं पीटी परीक्षा 13 सितंबर, 2025 को होगी, जिसमें इस बार करीब 4 लाख 70 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयोग के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह, सचिव सत्य प्रकाश शर्मा और संयुक्त सचिव कुंदन कुमार ने परीक्षा से जुड़ी तैयारियों की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि आयोग और जिला प्रशासन, दोनों तरफ से परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए तैयारी कर ली गई है ।इन बातों का रखें ध्यान परीक्षा 13 सितंबर को राज्य के 37 जिलों के कुल 912 सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में एक ही पाली में आयोजित होगी। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच होगी। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड 6 सितंबर से ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है, और 11 सितंबर को हर परीक्षार्थी को अपना परीक्षा से...