नई दिल्ली, जून 2 -- बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 1250 वैकेंसी के लिए आज 2 जून से 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के अंतिम समय तक रिक्तियों की संख्या और बढ़ सकती है। अभी कई विभागों की रिक्तियां आनी शेष है। इसमें बिहार पुलिस सेवा के लगभग 14 पद सामान्य प्रशासन विभाग से आने की संभावना है। प्रारंभिक परीक्षा 30 अगस्त को संभावित है। अभी तक दस विभागों ने रिक्तियां भेजी हैं। अन्य विभागों को बीपीएससी ने रिक्तियां भेजने के लिए पत्राचार किया है। आवेदन प्रक्रिया के दौरान अगर रिक्तियां प्राप्त होंगी, तो उसे एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में जोड़ा जाएगा। प्राप्त रिक्तियों में सबसे अधिक पद प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के हैं। इसके लिए 502 रिक्ति...