नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- रणवीर की फिल्म धुरंधर रिलीज के 23 दिन बाद तक बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म की वजह से कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी को बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने का मौका नहीं मिल पा रहा है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो धुरंधर एक दिन में जितना कमा रही है, कार्तिक की फिल्म अपने तीन दिनों में उसका आधा ही कमा पाई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि धुरंधर के तूफान के आगे कोई फिल्म टिक नहीं पा रही है।धुरंधर की कमाई धुरंधर की कमाई की बात करें तो 23 वें दिन यानी आज शनिवार को खबर लिखने तक फिल्म ने 17 करोड़ से अधिक कमाई की है। रविवार को ये आंकड़ा 20 करोड़ पार पहुंचने की संभावना है। इन 23 दिनों में फिल्म ने कुल 665.43 करोड़ कमा लिए हैं। अगले हफ्ते तक फिल्म 700 करोड़ पार तक पहुंच जाएगी। य...