नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' लंबे इंतजार के बाद 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म के रिलीज का दर्शकों को जितनी बेसब्री से इंतजार था, इसने बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं दिखाया। फिल्म में पहली बार फ्रेश जोड़ी यानी सिद्धार्थ और जाह्नवी को ऑन स्क्रीन काफी पसंद किया गया। 'परम सुंदरी' को रिलीज हुए आज आठ दिन हो गए हैं। ऐसे में फिल्म के शुक्रवार के दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं अब तक इसने कितना कलेक्शन कर लिया?'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' के रिलीज के बाद का हाल तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी फिल्म 'परम सुंदरी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों के ठीक-ठाक रिव्यू मिले हैं...