नई दिल्ली, जनवरी 15 -- Border 2 Trailer Released: साल 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में है। वहीं मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा ने इस फिल्म अहम भूमिका अदा की है। अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो 23 जनवरी से सिनेमाघरों में देख सकते हैं, लेकिन उससे पहले ट्रेलर का रिव्यू जरूर पढ़ लीजिएगा।'बॉर्डर 2' का ट्रेलर 'बॉर्डर 2' के ट्रेलर की शुरुआत 'गन, लोड, फायर' से होती है। उसके बाद सनी देओल का डायलॉग आता है। सनी कहते हैं, 'फौजी के लिए बॉर्डर सिर्फ नक्शे पर खींची हुई एक लकीर नहीं है, बल्कि एक वादा है अपने देश से कि जहां वो खड़ा है उसके आगे कोई नहीं जाएगा। न ही कोई दुश्मन, न उसकी गोली और...