नई दिल्ली, जनवरी 22 -- Border 2 : सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' शुक्रवार (23 जनवरी 2026) के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये फिल्म 1997 में आई कल्ट क्लासिक फिल्म 'बॉर्डर' का यह सीक्वल है। फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो सामने आ रहे आंकड़ों के मुताबिक, सनी देओल की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है। 'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग 'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग सोमवार (19 जनवरी) से शुरू हुई थी। मतलब 72 घंटों के अंदर ही फिल्म की 1 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक चुकी हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार तक 1,75,982 टिक्ट्स की एडवांस बुकिंग की है और 5.65 करोड़ रुपये (ग्रॉस) की कमाई कर ली है। यदि 'ब्लॉक सीट्स' को भी जोड़ दिया जाए, तो यह आंकड़ा 9.94 करोड़ रुपये के करीब पहुंच जाता है।पहले द...