नई दिल्ली, अगस्त 16 -- boAt ने मार्केट में अपने चार नए पोर्टेबल RGB वायरलेस स्पीकर्स को लॉन्च किया है। Stone Arc सीरीज के इन स्पीकर का नाम- Stone Arc Pro Plus, Stone Arc Pro और Stone Arc है। कंपनी के ये नए स्पीकर Spatial Audio, IPX5 स्प्लैश रेजिस्टेंस और 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। इनकी शुरुआती कीमत 2,999 रुपये है। ये सेल के लिए अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हो गए हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन ब्लूटूथ स्पीकर्स के बारे में।Stone Arc Pro Plus कंपनी का यह ब्लूटूथ वायरलेस स्पीकर बोट के सिग्नेचर साउंड और Spatial Audio के साथ आता है। इसका साउंड आउटपुट 45 वॉट का है। इसमें ब्रॉडकास्ट मोड भी दिया गया है। इससे यह कई सारे स्टोन आर्क प्रो और प्रो प्लस स्पीकर्स के साथ कनेक्ट हो जाता है। स्पीकर का अर्गोनॉम...