नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- IPO News: एक बार फिर से प्राइमरी मार्केट में नई कंपनियां दस्तक देने जा रही हैं। करीब 76,000 करोड़ का आईपीओ आने वाले समय में आने जा रहा है। जिन कंपनियों के आईपीओ का इंतजार निवेशकों को है उसमें Groww, पाइन लैब्स और Physics Wallah शामिल है। बता दें, अक्टूबर के महीने में बाजार का सेंटीमेंट अच्छा रहा है। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।कौन से हैं 5 कंपनियों के आईपीओ1-पाइन लैब्स आईपीओ (Pine Labs IPO) यह आईपीओ निवेशकों के लिए 7 नवंबर को खुल जाएगा। निवेशकों के पास 11 नवंबर तक आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा। पाइन लैब्स आईपीओ का साइज 2080 करोड़ रुपये है। कंपनी ऑफर फार सेल के जरिए 8.23 करोड़ शेयर जारी करेगी। यह भी पढ़ें- LG नहीं, Lenskart का हाल टाटा कैपिटल जैसा ना हो जाए, GMP रहा ...