नई दिल्ली, अगस्त 19 -- बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपनी पॉपुलर 3 सीरीज के 50 साल पूरे होने पर ग्राहकों के लिए खास तोहफा दिया है। कंपनी ने लिमिटेड एडिशन '50 Jahre' लॉन्च किया है जो BMW 330Li M Sport और BMW M340i पर बेस्ड हैं। खास बात यह है कि इन दोनों मॉडलों का प्रोडक्शन चेन्नई के BMW ग्रुप प्लांट में लोकल लेवल पर हुआ है और हर मॉडल की सिर्फ 50 यूनिट्स ही बनाई गई हैं। इनकी बिक्री सिर्फ BMW Online Shop के जरिए होगी। बता दें कि BMW 330Li M Sport 50 Jahre एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 64 लाख और BMW M340i 50 Jahre एडिशन की 76.90 लाख रुपये रखी गई है। बीएमडब्ल्यू 330Li M Sport 50 Jahre एडिशन में कई कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं। इसमें M हाई-ग्लॉस शैडो लाइन, कार्बन फाइबर ट्रिम और B-पिलर पर लेजर से बना '1/50' का बैजिंग शामिल है। अंदर की तरफ हेड-अप डिस्प्ले, 3D ऑ...