मुंबई, जनवरी 15 -- BMC Election Exit Poll, Mumbai: देश में सबसे अमीर नगर निकाय बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) सहित 29 महानगरपालिकाओं के लिए गुरुवार शाम 5:30 बजे मतदान संपन्न हो गया। अब शुक्रवार को नतीजों का इंतजार है। शुक्रवार सुबह वोटिंग शुरू होगी और शाम तक स्थिति साफ हो सकती है। उससे पहले, वोटिंग के बाद सामने आए एग्जिट पोल के आंकड़ों में बीएमसी में भाजपा और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गठबंधन वाली सरकार बनती दिख रही है। अगर चुनावी नतीजों में भी यही रिजल्ट आता है और बीएमसी से ठाकरे की शिवसेना बाहर होती तो यह बहुत बड़ा बदलाव होगा दरअसल, पिछले तीन दशक से बीएमसी में ठाकरे की शिवसेना का राज है। एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, मुंबई के बीएमसी चुनाव में भाजपा गठबंधन की सरकार बन सकती है। भाजपा गठबंधन को 131-151 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि...