नई दिल्ली, जून 4 -- साल 2021 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने पर हिंदू परिवारों पर हुए हमले को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त रवैया अपना रहा है। शीर्ष न्यायालय ने इस मामले में TMC यानी तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही अदालत ने TMC के 6 कार्यकर्ताओं की जमानत भी रद्द कर दी है। कलकत्ता हाईकोर्ट की तरफ से शेख जमीर हुसैन, शेख नुरई, शेख अशरफ, शेख करीबुल और जयंता डोन को मिली जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने अपील को स्वीकार कर लिया था। इसपर जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच सुनवाई कर रही थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने कहा, 'चुनाव के नतीजों वाले दिन शिकायतकर्ता के घर पर हुए हमले का एकमात्र मकसद बदला लेना था, क्योंकि उसने भगवा पार्टी का समर्थन किया ...