नई दिल्ली, जून 1 -- दिल्ली के जंगपुरा के मद्रासी कैंप में रविवार को अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर 300 से अधिक झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया गया है। इस बुलडोजर एक्शन पर आप नेताओं ने हमला बोला है। सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखा- कल दिल्ली की मुख्यमंत्री ने बोला कि किसी झुग्गी बस्ती को तोड़ा नहीं जाएगा, मगर आज ही बारपुल्ला मद्रासी कैम्प को बुलडोज़रों ने उजाड़ दिया। हज़ारों लोगों के सर से छत छीन ली। आप नेता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए भाजपा द्वारा किए गए चुनावी वादों को भी याद दिलाया। चुनाव से पहले भाजपा के नेता मद्रासी कैम्प में प्रवास करने आए। 'जहाँ झुग्गी, वहीं मकान' के फॉर्म भरवा के गए। जैसे ही भाजपा की सरकार आई, इन झुग्गियों पर बुलडोज़र चला दिया। मुट्ठी- भर लोगों को मकान दिया, वो भी नरेला में। ज़्...