जयपुर, नवम्बर 14 -- अंता (बारां) विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने राजस्थान की राजनीतिक हवा एक बार फिर बदल दी है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की जीत के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर तीखे हमले बोले। डोटासरा ने साफ शब्दों में कहा कि "बीजेपी ने अंता में धन-बल और सत्ता-बल का खुला दुरुपयोग किया, लेकिन जनता ने उन्हें कड़ा सबक सिखा दिया।" उन्होंने दावा किया कि यह सिर्फ एक उपचुनाव का परिणाम नहीं, बल्कि 2028 विधानसभा चुनाव का ट्रेलर है, जिसमें जनता ने साफ संकेत दे दिए हैं कि झूठ नहीं, सिर्फ काम करने वाले नेताओं को ही स्वीकार किया जाएगा। डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे बड़ा आरोप यह लगाया कि निर्दलीय नरेश मीणा वास्तव में बीजेपी के "डमी कैंडिडेट" थे, जिन्हें कांग्रेस का वोट काटने के लिए मैदान में ...