जैसलमेर, अक्टूबर 15 -- राजस्थान के जैसलमेर शहर में मंगलवार को हुए दिल दहला देने वाले हादसे में यात्रियों से भरी बस में आग लगने से लगभग 20 लोगों की मौत गई, जबकि 16 लोग घायल भी हो गए। यह आग जैसलमेर से जोधपुर आ रही एक निजी बस में लगी थी। इस हादसे के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और सीएम भजनलाल पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया। बेनीवाल ने हादसे के बाद घायलों को सड़क मार्ग से जोधपुर भेजे जाने पर तीखी आपत्ति जताई और सीएम से पूछा कि एक दिन पहले जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की पत्नी बीमार हुई थीं तो आपने उन्हें हेलिकॉप्टर से पाली से जयपुर पहुंचाया था, तो आज हुई घटना में झुलसे लोगों को एयरलिफ्ट करके जोधपुर क्यों नहीं लाए? साथ ही बेनीवाल ने हैरानी जताते हुए यह भी ...