नई दिल्ली, जनवरी 21 -- भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने नई जिम्मेदारियां संभालने के एक दिन बाद बुधवार (21 जनवरी को) को पार्टी के पदाधिकारियों के साथ अपनी पहली रणनीतिक बैठक की और पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा की। सूत्रों के अनुसार, दो सत्रों में दिनभर चली बैठक में नवीन ने पार्टी पदाधिकारियों से जमीनी स्तर पर संगठन को और मजबूत करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने वीबी-जी राम जी अधिनियम को लेकर कांग्रेस के "नकारात्मक अभियान" का जवाब देने के निर्देश दिए और नई ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लाभों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयास तेज करने को कहा। भाजपा पहले से ही पूरे देश में एक अभियान चला रही है, ताकि यूपीए सरकार द्वारा शुरू की गई मनरेगा योजना की जगह ल...