नई दिल्ली, अगस्त 20 -- स्मॉलकैप कंपनी डायनेमिक केबल्स के शेयर रॉकेट बन गए हैं। केबल कंपनी के शेयर बुधवार को BSE में 20 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 479.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। डायनेमिक केबल्स ने ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) से फ्रेश अप्रूवल्स मिलने और अपनी प्रॉडक्शन क्षमता के विस्तार की घोषणा की है। इस अनाउंसमेंट के बाद कंपनी के शेयरों में तेज उछाल आया है। पिछले छह महीने में डायनेमिक केबल्स के शेयरों में 50 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। BIS से मिले लाइसेंस के डीटेल्सडायनेमिक केबल्स ने मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) ने हाई कंडक्टिविटी एल्युमीनियम एलॉय स्ट्रैन्ड कंडक्टर्स मैन्युफैक्चर करने के लिए कंपनी को लाइसेंस देने की मंजूरी दी है। इसके अलावा, कंपनी को फिक्स्ड इंस्टॉलेशं...