नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- वीवो के दो नए फोन लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी के इन फोन का नाम Vivo V70 और Vivo T5x है। लॉन्च से पहले V70 अलग-अलग सर्टिफिकेशन पर दिखता रहा है। हाल में इस फोन को IMEI डेटाबेस में भी देखा गया था, जिससे यह मॉडल ग्लोबल रिलीज के लिए कन्फर्म हो गया। खास बात है कि वीवो का यह फोन जल्द भारत में भी एंट्री करने वाला है। गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार यह फोन BIS पर लिस्ट हो गया है। लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर V2538 है। यह वही मॉडल नंबर है, जो IMEI रिकॉर्ड में देखा गया था। अगर आप वीवो फैन हैं, तो आपके लिए एक और खुशखबरी है। कंपनी का एक और मार्केट में एंट्री करने वाला है। यह फोन भी BIS लिस्टिंग में आ चुका है। इसके अनुसार इस डिवाइस का मॉडल नंबर V2545 है। माना जा रहा है यह फोन Vivo T5x के नाम से मार्केट में एंट्री कर सकता ...