हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जनवरी 6 -- Bihar Weather: बिहार में ठंड का कहर जारी है। राज्य में अभी रात के तापमान में गिरावट आने से तीन दिनों तक ठंड और बढ़ेगी। राज्य के ज्यादातर जिलों में शीतलहर जैसे हालात बनने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का पूर्वानुमान है। वहीं मंगलवार को उत्तर बिहार के 19 जिलों और दक्षिण बिहार के दक्षिण-पश्चिम भाग के 5 जिलों में शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया जी और नवादा जिलों के कुछ के स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा राज्य के अन्य जगहों पर सुबह में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा रहेगा, लेकिन दिन में बर्फीली हवा चलने के कारण लोगों को क...