हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अक्टूबर 5 -- Bihar Weather: बिहार के 11 जिलों में रविवार को भारी बारिश की चेतावनी है। शेष जिलों में गरज और तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं। पटना में भी बादल छाए रहेंगे। विभाग ने आज सुपौल, अररिया और मधुबनी जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया व सहरसा जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और कटिहार, खगड़िया, समस्तीपुर व दरभंगा जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तर बिहार और दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्वी भाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। उधर, आपदा प्रबंधन विभाग ने भी इन जिलों के लोगों को सचेत किया है। जबकि शनिवार को पटना सहित 26 जिल...