हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, दिसम्बर 16 -- Bihar Weather: बिहार के एक-दो स्थानों पर अगले तीन दिनों तक सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। हालांकि जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे आसमान साफ होता जाएगा। हालांकि सुबह और शाम के समय लोगों को ठंड का अहसास होगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन-चार दिनों तक विशेष बदलाव होने का पूर्वानुमान नहीं है। इस कारण राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा। सोमवार को राज्य के अधिकतम तापमान में गिरावट और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। प्रदेश का अधिकतम तापमान 24.3 से 28.6 और न्यूनतम तापमान 09.9 से 16.4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। इस कारण प्रदेश का सबसे कम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस भागलपुर के सबौर में और सबसे अधिक तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज में दर्...