हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, दिसम्बर 21 -- Bihar Weather: बिहार के ज्यादातर जिलों में कोहरा छाए रहने और पछुआ चलने से शीत दिवस जैसे हालात बने हुए हैं। हालांकि, राज्य के किसी भी शहर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे नहीं है। इसलिए आधिकारिक तौर पर शीत दिवस की घोषणा नहीं की गई है। 23 दिसंबर से प्रदेश के मौसम में बदलाव के आसार हैं। इससे लोगों को ठंड से आंशिक तौर पर राहत मिलने की उम्मीद है। रविवार और सोमवार को राज्य के ज्यादातर शहरों में सुबह के समय घने से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। लेकिन, दिन चढ़ने के साथ ही कोहरा छंटने की संभावना है। रविवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी एवं मधुबनी जिलों के कुछ स्थानों में घना और शेष भागों में मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। वहीं राज्य के पश्चिम एवं मध्य भागों के जिलों के एक या दो स्थानों प...