हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जुलाई 7 -- Bihar Weather: बिहार में अगले दो सप्ताह तक बारिश की गतिविधि नहीं होने से सोमवार से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की क्रमिक वृद्धि होगी। दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने के आसार नहीं हैं। इससे दिन में लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होगा। हालांकि, दक्षिण बिहार के कुछ जगहों पर ठनका और बिजली गिरने के साथ ही बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी येलो अलर्ट है, जबकि रविवार को 10 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। पटना में भी बूंदाबांदी हुई। इधर, गयाजी में सबसे अधिक 7 मिलीमीटर बारिश हुई। प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 38.7 डिग्री गोपालगंज में और सबसे कम तापमान 25.1 डिग्री सहरसा के अगवानपुर में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार...