पटना, अगस्त 6 -- Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। बिहार में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। मंगलवार की रात पटना से सटे भोजपुर समेत कुछ अन्य जगहों पर हल्की बारिश हुई है। बुधवार को भी राज्य के कई जिलों में भारी का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों तक बिहार में कई स्थानों पर बारिश का दौर रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तर पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण और गोपालगंज में अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना है। उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, वैशाली समेत 19 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, वैशाली समेत 19 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट है। उत्तरी भाग के जिलों में कुछ जगहों पर मेघगर्जन और वज्...