पटना, दिसम्बर 4 -- Bihar Vidhan Sabha Highlights: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने सदन को संबोधित किया। सीएम नीतीश ने कहा कि राज्य में नए मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर बहुत तेजी से काम हो रहा है। राज्य में सड़कों, पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है। राज्य के सुदूर क्षेत्रों से छह घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य को हासिल किया गया है। राज्य में बड़ी संख्या पुल-पुलियों के अलावा सड़क, बाइपास और एलिवेटेड रोड का निर्माण किया गया है, जिससे लगभग 5 घंटे में सबसे दूर वाले क्षेत्र से पटना पहुंचना संभव हो गया है। इसे और बेहतर करने का प्रयास जारी है। इसके लिए 5 नए एक्सप्रेव का निर्माण होगा। चौथे दिन नरेन्द्र नारायण यादव बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने लिए गए ...