नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- Bihar STET 2025: बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने Secondary Teacher Eligibility Test (STET) 2025 का ऑनलाइन आवेदन आज, 19 सितम्बर से शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार bsebstet.org पर जाकर 27 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। यानी इस बार आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास सिर्फ आठ दिन का समय है। पहले आवेदन की तारीखें 11 से 19 सितम्बर तय थीं, लेकिन किसी कारण से इसे स्थगित कर दिया गया था। अब बोर्ड ने नई अधिसूचना (PR 221/2025) जारी कर आवेदन विंडो खोल दी है। बोर्ड ने परीक्षा का पूरा शेड्यूल भी घोषित कर दिया है। बिहार STET 2025 की परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी और नतीजे 1 नवम्बर 2025 को जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा दो पेपर्स में ...