नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- Bihar STET : बिहार बोर्ड ने बुधवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी एसटीईटी 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। लेकिन इसकी फीस को लेकर विवाद खड़ा गया है। एसटीईटी 2025 की आवेदन फीस पर काफी अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई है। एसटीईटी के एक पेपर की फीस 960 रुपये और दोनों पेपरों की फीस 1440 रुपये निर्धारित की गई है। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया था कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फीस मात्र 100 रुपये ली जाएगी तो फिर अब एसटीईटी में इतनी अधिक फीस क्यों ली जा रही है। अब अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश को टैग कर इस फीस को घटाकर 100 करने की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि एसटीईटी पेपर -1 के लिए सामान्य वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्...