नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- Bihar STET 2025 : बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी एसटीईटी 2025 के लिए आवेदन का लिंक खोलने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने पटना स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि बोर्ड आवेदन प्रक्रिया शुरू करने को लेकर लगातार टालमटोल कर रहा है। तेज होते विरोध को देखते हुए बिहार बोर्ड अधिकारियों ने छात्रों से बातचीत की। बातचीत के बाद छात्रों ने दावा किया कि बिहार बोर्ड ने उन्हें भरोसा दिया है कि 21 सितंबर रविवार से एसटीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन का लिंक खोल दिया जाएगा। हालांकि अभी बिहार बोर्ड आधिकारिक तौर पर इस बाबत कोई नोटिस जारी नहीं किया है। भरोसा मिलने के बाद फिलहाल छात्रों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया और शांति...