नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Bihar Result Live NDA Partners Seats: दोपहर 3.14 मिनट : एनडीए के सहयोगी दलों का भी प्रदर्शन बिहार के चुनाव में शानदार रहा है। एलजेपी 20 सीट, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 5 सीट और जीतन राम मांझी 4 सीट पर आगे है। दोपहर 2.53 बजे - एलजेपी को पहली जीत मिल गई है। पार्टी के नेता राजू तिवारी जीत गए हैं। एलजेपी 22 सीट पर आगे चल रही है। वहीं, हम 5 सीट और उपेंद्र कुशवाहा की 3 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। दोपहर 1.24 - बिहार में एनडीए की बम-बम हो गई है। रुझानों में एनडीए इस समय 200 सीट के करीब पहुंच गई है। भाजपा 87 सीट पर, एलजेपी 22 सीट, जेडीयू 78, 'हम' 05 सीट और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 03 सीट पर आगे है। दोपहर 12.28 बजे - बिहार में मोदी के मित्र जीतन राम मांझी और खुद को 'मोदी का हनुमान' बताने वाले चिराग पासवान की पार्टी क्रमशः 5 और...