नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- शाम 5.59 बजे Bihar Result Live NDA Partners Seats: एनडीए को बिहार में प्रचंड जनादेश मिला है। पार्टी 150 से अधिक सीट पर लीड बनाए हुए है। वहीं, 50 से अधिक सीट यह गठबंधन जीत चुका है। एनडीए के सहयोगी दल एलजेपी (रामविलास) को दो सीट पर जीत हासिल हुई है। वहीं, जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेकुलर) एक सीट पर जीत हासिल हो गई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों में उपेंद्र कुशवाहा का खाता खुलना बाकि है। पार्टी 4 सीट पर आगे है।कहां-कहां जीते चिराग 1- राजू तिवारी - गोविंदगंज - 32683 2- अरुण कुमार - भक्तियार पुर - 981 बिहार के विधासभा के चुनावी नतीजों पर पहली बार चिराग पासवान बोले हैं। उन्होंने जनता कहा कि डिप्टी सीएम सहित सभी मुद्दों पर गठबंधन अगले कुछ दिन में बात करेगा। यह समय है विधायकों को मुंह मिठा करने का है। पार...