नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Bihar Result BJP Seats LIVE: सुबह 11.56 बजे- बिहार में भाजपा बंपर जीत की तरफ आगे बढ़ रही है। भाजपा इस समय 87 सीट पर आगे चल रही है। भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू को पीछे छोड़ दिया है। जेडीयू 75 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, एललेपी 21 सीट, हम 5 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 3 सीट पर आगे चल रही है। बता दें, अगर यहीं रुझान परिणाम में बदले तो बिहार में भाजपा की एकतरफा जीत होगी। सुबह 11.38 बजे - बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। बीजेपी रुझानों में 82 सीट पर आगे चल रही है। वहीं, जनता दल यूनाइटेड 78 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। बता दें, बीजेपी ने इस बार जेडीयू के बराबर 101 सीट पर चुनाव लड़ा था। सुबह 11.14 बजे - रुझानों में बीजेपी 75 से अधिक सीट पर आगे चल रही है। वहीं, एनडीए 180 से अधि...