सुपौल, सितम्बर 3 -- Bihar Flood: सुपौल में कोसी में उफान से सदर प्रखंड की बलवा पंचायत और किशनपुर की दुबियाही पंचायत में अबतक कटाव के कारण करीब 80 परिवारों के एक सौ से ज्यादा घर कोसी नदी में विलीन हो चुके हैं। बलवा के लालगंज वार्ड-13 में सोमवार की रात 40 परिवारों के 60 घर नदी में विलीन हो गए। इस सड़क पर करीब 50 मीटर तक दो से तीन फीट पानी फैला हुआ है, जिससे लोगों को अपना सामान तक निकालने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इधर, किशनपुर की दुबियाही पंचायत के बेलागोठ में भी लगातार कटाव जारी है। बेलागोठ का वार्ड आठ पूरी तरह से कोसी में समा चुका है, जबकि वार्ड सात का तीन हिस्सा नदी में समा चुका है। पिछले तीन दिनों से अब वार्ड छह कोसी की जद में है। यहां भी पिछले 24 घंटे में तीन दर्जन से अधिक घर कटकर कोसी नदी में विलीन हो गए हैं। लोग आशियाना उजाड़ कर स...