पटना, नवम्बर 10 -- बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। अब 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। फर्स्ट फेज में 65.08% मतदान हुआ है। ऐसे में सेकंड फेज में भी बंपर वोटिंग की उम्मीद जताई जा रही है। दूसरे चरण में सीमांचल की 24 सीटों पर भी मतदान होगा। जो बेहद अहम होने वाला है। सीमांचल की 24 सीटें बिहार की नई सरकार तय करेगी। लेकिन इस बार सियासी समीकरण बदले हुए हैं। प्रशांत किशोर की जन सुराज की एंट्री से यहां मुकाबला चौतरफा हो गया है। एक तरफ बीजेपी-जेडीयू वाला एनडीए है, दूसरी तरफ आरजेडी-कांग्रेस वाला महागठबंधन है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी सीमांचल की 15 सीटों पर लड़ रही है। वहीं जन सुराज सभी सीटों पर चुनावी मैदान में है।2020 में ओवैसी की AIMIM जीती थी 5 सीटें 2020 के चुनाव में सीमांचल की 24 सीटों में एनडीए को 12, महागठबंध...