विनय मणि तिवारी, अक्टूबर 31 -- Bihar Elections:बिहार चुनाव में वैशाली जिले का राघोपुर विधानसभा क्षेत्र एक बार फिर चर्चा में है। यहां से पूर्व उप मुख्यमंत्री और महागठबंधन के सीएम चेहरा तेजस्वी यादव मैदान में हैं। उनसे मुकाबले के लिए एनडीए ने सतीश कुमार (भाजपा) पर फिर दांव खेला है। लगातार दो चुनाव में जीत दर्ज करने वाले तेजस्वी जहां एक ओर हैट्रिक की तैयारी में हैं, तो दूसरी ओर विकास को मुद्दा बनाते हुए एनडीए के सतीश कुमार लालू परिवार के किले में सेंधमारी की कोशिश में लगे हैं। इस बार मैदान में जनसुराज और तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप के नेतृत्व वाले जनशक्ति जनता दल ने भी प्रत्याशी उतारा है। ऐसे में राजद के गढ़ राघोपुर में मुकाबला रोचक होने वाला है। चारों ओर गंगा की धारा से घिरे राघोपुर को लालू परिवार की पारंपरिक सीट माना जाता है। यहां से राज...