पटना, अक्टूबर 12 -- Bihar Election: बिहार चुनाव (Bihar chunav) को लेकर हलचल तेज है। दोनों ही गठबंधनों में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। इस बीच तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि तेजस्वी यादव यहां कांग्रेस सांसद औऱ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान काफी अहम बातचीत हो सकती है। दरअसल दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंंड फॉर जॉब घोटाला केस की सुनवाई होनी है। इसी सिलसिले में लालू-राबड़ी और तेजस्वी दिल्ली जा रहे हैं। इस दौरान तेजस्वी यादव कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर मंथन कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- BJP में प्रत्याशियों के नाम फाइनल, 80 फीसदी को फिर से टिकट; आज लगेगी मुह...