पटना, अक्टूबर 12 -- Bihar Election LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar chunav) को लेकर हलचल तेज है। दोनों ही गठबंधनों में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। इस बीच तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दिल्ली गए हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि तेजस्वी यादव की कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है। दरअसल दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंंड फॉर जॉब घोटाला केस की सोमवार को सुनवाई होनी है। एनडीए में भी सीट शेयरिंग को लेकर अभी मंथन का ही दौर चल रहा है। इस बीच बीजेपी चुनाव समिति की आज देर शाम तक अहम बैठक हो सकती है। सूत्रों के हवाले से ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं। चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर मुहर लगाई जाएगी। राबड़ी आवास के बाहर राजद कार्यकर...