पटना, अक्टूबर 13 -- Bihar Election LIVE: बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। दूसरे चरण की सीटों पर 20 अक्तूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 21 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इस चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्तूबर निर्धारित है। मतदान 11 नवंबर को होगा। वहीं, 14 नवंबर को पहले चरण के साथ ही दूसरे चरण की भी मतगणना होगी। चुनाव में कुल 7.42 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आज दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया चालू हो जाएगी लेकिन अब तक सीट बंटवारे पर महागठबंधन में उलझन बरकरार है। गठबंधन की गांठ संख्या से अधिक सीटों की दावेदारी पर आकर उलझ गई है। सीट बंटवारे में सहयोगी दल राजद ...