पटना, अक्टूबर 26 -- Bihar Election LIVE Update-: बिहार में चुनाव को लेकर हलचल तेज है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना में रोड शो करेंगे। इससे पहले 30 अक्टूबर को भी दरभंगा और मुजफ्फरपुर में उनकी रैली है। वहीं जेडीयू में बागियों पर एक्शन जारी है। विधायक गोपाल मंडल समेत 5 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया गया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के चलते ये कार्रवाई हुई है। इससे पहले शनिवार को 11 नेताओं को पार्टी से बेदखल किया गया था। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है। तेजस्वी यादव ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर 'इंडिया' गठबंधन सत्ता में आया तो बिहार की पंचायती राज प्रणाली के प्रतिनिधियों के भत्ते दोगुने किए जाएंगे। तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि इन्हें पेंशन भी दिया जाएगा। इधर मोकामा ...