पटना, अक्टूबर 26 -- बिहार में चुनाव को लेकर हलचल तेज है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है। तेजस्वी यादव ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर 'इंडिया' गठबंधन सत्ता में आया तो बिहार की पंचायती राज प्रणाली के प्रतिनिधियों के भत्ते दोगुने किए जाएंगे। तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि इन्हें पेंशन भी दिया जाएगा। इधर मोकामा के पूर्व विधायक और इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू के प्रत्याशी अनंत सिंह का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि अनंत सिंह मोकामा में एक कार्यक्रम में मौजूद थे लेकिन इसी दौरान उनका मंच टटू गया और वो धड़ाम से जमीन पर गिर पड़े। हालांकि, बाहुबली अनंत सिंह को इस हादसे में ज्यादा चोट नहीं आई है। बिहार चुनाव को लेकर तेज सियासी गतिविधियों के बीच आज किशनगंज में तेजस्वी...