समस्तीपुर, नवम्बर 9 -- Bihar Election: बिहार के समस्तीपुर जिले में सड़क किनारे कूड़े में कथित तौर स वीवीपैट की हजारों पर्चियां मिलने के मामले में अब प्रशासन ने अपनी सफाई दी है। समस्तीपुर जिला प्रशासन ने एक्स पर बताया है कि मतदान वाली वीवीपैट की पर्चियां वीवीपैट में सुरक्षित हैं। इसकी जानकारी देते हुए जिला प्रशासन ने एक्स पर लिखा है, 'ये VVPAT की पर्चियां EVM commissioning के दौरान की है, मतदान से इसका कोई संबंध नहीं है। मतदान वाली VVPAT की पर्चियां VVPAT में सुरक्षित हैं एवं strong रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा में protocol के हिसाब से बंद है।' आपको बता दें कि सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव में शनिवार को वीवीपैट की हजारों पर्चियां सड़क किनारे कूड़े में फेंकी मिलीं। इसके बाद कई प्रत्याशियों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने गड़बड़ी का...