पटना, अक्टूबर 30 -- Bihar Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार को बिहार में दो सभाएं होंगी। पहली सभा मुजफ्फरपुर और दूसरी छपरा में होगी। 2025 विधानसभा चुनाव में यह प्रधानमंत्री की तीसरी और चौथी सभाएं होंगी। इसके पहले 24 अक्टूबर को उनकी सभाएं समस्तीपुर और बेगूसराय में हुई थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों सभाओं में आस-पास के जिलों के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंध के प्रत्याशियों के पक्ष में वह जनता का समर्थन मांगेंगे। इस दौरान एनडीए के सभी घटक दलों के शीर्ष नेतागण भी मौजूद रहेंगे। दोनों सभाओं की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके बाद दो नवंबर को प्रधानमंत्री फिर बिहार आएंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री आरा और नवादा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दिन पटना में प्रधानमंत्री का रोड शो भी होगा। छपरा में हवाई अड्डा सभा में प...