पटना, अक्टूबर 12 -- Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हैं। इस बीच अब प्रशांत किशोर के लिए कानूनी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। दरअसल जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत किशोर पर राघोपुर में यह केस दर्ज हुआ है। प्रशांत किशोर शनिवार को अपने काफिले के साथ वैशाली जिले के राघोपुर में गए थे। जिसके बाद अब अंचालाधिकारी के आवेदन पर प्रशांत किशोर के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। प्रशांत किशोर समेत प्रखंड अध्यक्ष और अन्य अज्ञात पर राघोपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी करवाई गई है। यह भी पढ़ें- BJP में प्रत्याशियों के नाम फाइनल, 80 फीसदी को फिर से टिकट; आज लगेगी मुहर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से...