नई दिल्ली, जनवरी 11 -- BSEB Bihar DElEd 2026 Registration: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डीएलएड (D.El.Ed) संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एक और सुनहरा मौका दिया है। बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन करने और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को एक बार फिर बढ़ा दिया है। अब इच्छुक छात्र 24 जनवरी 2026 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी निर्धारित की गई थी, लेकिन छात्रों की मांग और भारी भीड़ को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह प्रवेश परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2026-28 में बिहार के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट डीएलएड कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जा रही है।पात्रता और आयु सीमा जो छात्र शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए पात्रता नियम इस प्रकार हैं: शैक्षणि...