सुरसंड, नवम्बर 10 -- Bihar Crime: बिहार से सीतामढ़ी में एक व्यक्ति की खंती से मारकर इसलिए हत्या कर दी गयी क्योंकि वह गांव के एक युवक को अपने घर पर रखकर पढ़ाता था। हत्यारा कोई ओर नहीं बल्कि युवक का पिता है। सुरसंड थाना क्षेत्र के धनाढ़ी गांव में रविवार की घटना है। मृतक की पहचान धनाढ़ी गांव के वार्ड-2 निवासी रामरेखा मिश्र के पुत्र जितेंद्र मिश्रा (48) के रूप में की गई है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र मिश्रा पिछले एक वर्ष से अपने घर पर अकेले रह रहे थे। उनके परिवार के सदस्य दिल्ली में रहते हैं। गांव के ही शंकर मिश्रा का पुत्र नीरज कुमार पढ़ाई के लिए मृतक के घर पर रहता था। नीरज 11वीं का छात्र है। नीरज ने बताया कि जितेंद्र मिश्रा उसे पढ़ाते थे और उसका मार्गदर्शक थे। यह भी पढ़ें- गायघाट में बुजुर्ग क...