पटना, अक्टूबर 11 -- Bihar Chunav Seat Sharing Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन का आज दूसरा दिन है। आज (शनिवार, 11 अगस्त) को दिल्ली में बिहार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कोर ग्रुप के नेताओं की भाजपा आलाकमान के साथ बैठक हो रही है जिसमें जेपी नड्डा और अमित शाह मौजूद रहे। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने भी उम्मीदवारों पर मंथन के लिए दिल्ली में पार्टी संसदीय दल की बैठक की। भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज शाम नहीं तो कल सुबह तक एनडीए के सीट शेयरिंग का ऐलान होने की बात कही थी, लेकिन आज सुबह सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर भाजपा के दावे पर संशय बनाते हुए कह दिया कि अभी वार्ता चल रही है। दूसरी ओर महागठबंधन में भी सीटों शेयरिंग पर फाइनल वार्ताएं चल रही हैं। राजद और कांग्रेस में सीटों का फॉर्मू...